लॉकडाउन में कोई जरूरी सामान न मिले तो इन नंबरों पर करें फोन
गोरखपुर में लॉकडाउन के दौरान सुबह साढ़े पांच से साढ़े नौ बजे के बीच जरूरी सामानों को खरीदने के लिए मिलने वाली छूट गुरुवार से नहीं मिलेगी। इस छूट के दौरान बाजारों में जुट रही भारी भीड़ को देखते हुए डीएम के.विजयेन्द्र पांडियन ने यह कदम उठाया है।
बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक में यह निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है। इसमें हर व्यक्ति को सरकार और प्रशासन के निर्देशों का पूरा-पूरा पालन करना चाहिए। इस दौरान लोगों को आवश्यक सामग्री पाने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन ने ई-डिस्ट्रिक्ट कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया है। कन्ट्रोलरूम में दुग्ध, पशुपालन, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की तैनाती की गयी है। ये अधिकारी, नागरिकों में आवश्यकत वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे।
कंट्रोल रूम के ये हैं फोन नंबर
0551-2201796
0551-2202205
0551-2204196
मोबाइल नम्बर 9454416252
बिजली की समस्या के लिए 9450963851