लॉकडाउन का मजाक उड़ाना पड़ा महंगा, गोरखपुर पुलिस ने बेवजह घूम रहे पांच लोगों को किया गिरफ्तार
कोरोना से बचाव के लिए देश भर में किए गए लॉकडाउन का मजाक उड़ाना गोरखपुर में पांच लोगों को भारी पड़ गया। तिवारीपुर थाना पुलिस ने इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया है। पांचों के खिलाफ तिवारीपुर थाने में केस भी दर्ज कर लिया गया है।
मंगलवार की शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन के एलान के बाद से गोरखपुर में पुलिस बहुत सख्त हो गई है। पुलिस ने सोमवार को लॉकडाउन उल्लंघन कर रहे कई अन्य लोगों के खिलाफ एक्शन लिया। गिरफ्तार किए गए इन पांच लोगों पर आरोप है कि ये सुबह जरूरी सामानों की बिक्री के लिए दी गई छूट के दौरान पान, गुटखा बेच रहे थे। खबर है कि सूरजकुंड चौराहे के पास से यूं ही घूम रहे एक और शख्स को पकड़ा गया है।
तिवारीपुर से पकड़े गए आरोपितों में जाफरा बाजार निवासी रतन यादव, देवेंद्र कुमार सैनी, शिवा जी गुप्ता, अशफाक और श्याम चौरसिया शामिल हैं। तिवारीपुर के थानेदार सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि लॉकडाउन में सुबह 9:30 बजे तक की छूट सिर्फ जरूरी सामानों की खरीद के लिए है। इसके बाद यदि कोई भी सड़क पर आया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रकोप रोकने में सोशल डिस्टेंसिंग का बहुत बड़ा महत्व है। इसका पालन देश के हर नागरिक को करना होगा।